शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया विवादित बयान, चुनाव आयोग को बताया 'तवायफ'

कुछ दिनों पहले शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठकारे ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं चाहता हूं बीजेपी एक बार ईवीएम से नहीं, बल्कि बैलेट पेपर से चुनाव लड़े इससे उनका सारा वहम दूर हो जाएगा

संजय राउत के विवादित बोल ( Photo Credit: Facebook )

मुंबई. शिवसेना के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत के एक विवादित बयान से सूबे की राजनीति में हड़कंप मच गया है. संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए चुनाव आयोग को 'तवायफ' कह डाला.  संजय राउत ने बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पालघर में बीजेपी के लोगों को पैसे बांटते हुए दबोचा था. जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी किया गया लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.

वैसे भले ही बीजेपी और सेना एक दूसरे को केंद्र और राज्य में समर्थन दे रहे हों. लेकिन सच यह भी है कि दोनों एक दूसरे को फूटी आंख भी पसंद नहीं करते हैं. शिवसेना लगातार बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर तंज कसती रहती है. बता दें कुछ दिनों पहले शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठकारे ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं चाहता हूं बीजेपी एक बार ईवीएम से नहीं, बल्कि बैलेट पेपर से चुनाव लड़े इससे उनका सारा वहम दूर हो जाएगा.

वहीं सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रचार के दौरान जवाबी हमला करते हुए कहा था कि हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है। कुछ लोग हमारे अस्तित्व को चुनौती दे रहे हैं. वह मित्रों की तरह व्यवहार करते हैं लेकिन हमारी पीठ में छुरा भोंक रहे हैं और हमें उसका जवाब देना होगा. फडणवीस ने पालघर चुनाव को कड़ा इम्तिहान करार देते हुए कहा, चाहे जो भी हो, हम पालघर सीट जीतेंगे. यह बीजेपी की सीट थी. शिवसेना ने जो किया वह गलत था. इस सीट पर जीत हासिल करना दिवगंत चिंतामन वांगा के लिए एक सही श्रद्धांजलि होगी.

Share Now

\