सॉफ्ट हिंदुत्व की रह पर फिर चले राहुल गांधी, अमेठी में शिव मंदिर में की पूजा, कार्यकर्ताओं से मिलने का भी कार्यक्रम

कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद दो दिवसीय दौरे पर अमेठी अपने संसदीय क्षेत्र पहुचें हुए है. हां पर पहुचने के बाद लोगों ने राहुल गांधी का बम भोले के जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो )

लखनऊ: कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद दो दिवसीय दौरे पर अमेठी अपने संसदीय क्षेत्र पहुचें हुए है. राहुल गांधी अमेठी पहुंचने के बाद सबसे पहले वहां पर मौजूद शिवमंदिर में जाकर शिवभगवान की पूजा-अर्चना की. इस खास मौके पर वहां पर मौजूद लोगों ने राहुल गांधी को शिवभक्त के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कोशिश किया. राहुल गांधी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वहां पर मौजूद लोगों से मुलाकत किया.

राहुल गांधी के इस दौरे के दौरान लोगों ने उन्हें शिव भक्त बताते हुए अमेठी इलाके मे शिवभक्त' के रूप में जगह -जगह पोस्टर लगा कर उनका स्वागत किया  है. वहीं इस दौरान मंदिर के बाहर मौजूद कांवड़िओं ने राहुल गांधी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया है. यह भी पढ़े: राफेल डील: BJP नेता ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती, कहा- पीएम को गिरफ्तार कराएं या फिर खुद जेल जाने के लिए तैयार रहें

बता दें  कि राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार और मंगलवार को अमेठी में ही रहने वाले है. इस दौरान वे अपने सांसद निधि की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद गांव के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, कार्यकर्त्ता , सोशल मीडिया वालंटियर्स के साथ बैठक करके उनकी बातें सुनेंगे. इसके बाद आगामी 2019 के लोगसभ चुनाव के लिए रणनीति तय करने वालें है.यह भी पढ़े: राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी को घेरा, कहा- देश के चौकीदार चोरी कर गए

Share Now

\