Shimla Municipal Corporation Election Result 2023: आज सुबह 10 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला कड़ा
कांग्रेस और बीजेपी (Photo Credits: File Facebook)

Shimla Municipal Corporation Election Result 2023: शिमला नगर निगम चुनाव 2023 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. शिमला नगर निगम या एसएमसी के 34 वार्डों में मतदान 2 मई को हुआ था. 93,920 मतदाताओं में से 59 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बीच है, जो वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में शासन कर रही है, और बीजेपी, जिसने पिछले पांच वर्षों से नागरिक निकाय पर शासन किया है.

2017 के चुनावों में, बीजेपी ने 32 वर्षों में पहली बार 17 वार्ड जीतकर नगर निकाय कांग्रेस से छीन लिया. कांग्रेस ने 12 वार्ड, माकपा ने एक और निर्दलीय ने चार वार्ड जीते थे. यह चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ही अहम है.

किसे मिलेगा शिमला का ताज?

पिछले साल दिसंबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस को पांच माह में किए गए कार्यों के बल पर अपनी जीत का भरोसा है. कांग्रेस के प्रचार की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू छोटा शिमला वार्ड से दो बार पार्षद रह चुके हैं.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी को निवर्तमान शिमला नगर निगम बोर्ड के कामकाज के आधार पर वोट मिलने की उम्मीद है. इस बोर्ड की कमान 2017 से 2022 तक बीजेपी के पास थी. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 34 वार्ड में उम्मीदवार खड़े किए हैं, वहीं आम आदमी पार्टी ने 21 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.