Shimla Municipal Corporation Election 2023 Result Live Updates: शिमला नगर निगम में कांग्रेस की वापसी, 34 में से 24 वार्डों में हासिल की जीत

हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम के (Shimla Municipal Corporation) चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. भारत के सबसे पुराने निकायों में से एक शिमला नगर निगम या एसएमसी के लिए मतदान 2 मई को हुआ था.

04 May, 16:14 (IST)

शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने निर्णायक जीत दर्ज की है. कुल 34 वार्डों में से 24 वार्डों से कांग्रेस प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. 9 वार्डों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. एक वार्ड में CPI (M) ने कब्ज़ा जमाया है.

04 May, 15:22 (IST)

शिमला नगर निगम के 19 वार्ड पर कांग्रेस जीत हासिल कर चुकी है. वहीं बीजेपी महज 7 वार्ड पर जीत दर्ज कर पाई है. वहीं सीपीआईएम ने 1 वार्ड पर जीत दर्ज की है.

04 May, 14:12 (IST)

शिमला नगर निगम के 21 वार्ड के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस बहुमत की तरफ तेजी से पढ़ रही है. 14 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है तो वहीं बीजेपी को अभी 5 पर जीत मिली है. सीपीआईएम को 1 वार्ड में जीत मिली है.

04 May, 12:43 (IST)

फागली वार्ड 12 से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

टूटीकंडी वार्ड 10 कांग्रेस की जीत

04 May, 11:48 (IST)
  • वार्ड 1 भराड़ी से बीजेपी की जीत
  • वार्ड 2 रुल्दू भट्टा बीजेपी की जीत
  • वार्ड 3 केथु कांग्रेस की जीत
  • वार्ड 4 अनाडेल भाजपा की जीत
  • वार्ड 5 समरहिल सीपीआईएम की जीत
  • वार्ड 6 टूटू कांग्रेस की जीत
  • वार्ड 7 मंजयाट कांग्रेस की जीत

04 May, 10:58 (IST)

शिमला नगर निगम चुनाव परिणाम 2023 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शिमला नगर निगम के 34 वार्डों में मतदान हुआ था. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 17 और कांग्रेस ने 12 वार्ड जीते थे.


हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम के (Shimla Municipal Corporation) चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. भारत के सबसे पुराने निकायों में से एक शिमला नगर निगम या एसएमसी के लिए मतदान 2 मई को हुआ था. शिमला नगर निकाय के 34 वार्डों के लिए कुल 102 उम्मीदवार मैदान में हैं. LatestLY शिमला नगर निगम चुनाव के परिणामों पर लाइव समाचार अपडेट प्रदान करेगा. शिमला नगर निगम चुनाव परिणाम 2023 के लाइव समाचार अपडेट देखने के लिए यहां बने रहें. परिणाम घोषित होने के बाद, हम जीतने वाले उम्मीदवारों की वार्ड-सूची भी साझा करेंगे.

हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम चुनाव 2023 में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. शिमला नगर निगम के 34 वार्डों में से आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं. 44,161 महिलाओं सहित कुल 93,920 मतदाताओं ने मंगलवार, 2 मई को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया.

विपक्षी पार्टी बीजेपी ने 23 वार्डों में महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने 18 में. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा, आप और सीपीआई (एम) भी हैं.

2017 के चुनावों में, बीजेपी ने 32 वर्षों में पहली बार 17 वार्ड जीतकर नगर निकाय कांग्रेस से छीन लिया. कांग्रेस ने 12 वार्ड, माकपा ने एक और निर्दलीय ने चार वार्ड जीते थे. यह चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ही अहम है.

Share Now

\