शेहला रशीद के खिलाफ FIR दर्ज, सेना को लेकर झूठी खबरें फैलाने का आरोप
शेहला राशिद (Photo Credits: ANI)

जेएनयू (JNU) की पूर्व छात्र नेता और जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) की नेता शेहला रशीद (Shehla Rashid) के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है. शेहला पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के हालात को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप है. शेहला ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद 18 अगस्त को कई ट्वीट किए थे, जिसमें सेना पर कश्मीरियों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया था. शेहला ने भारतीय सेना पर रात में कश्‍मीर के लोगों के घरों में घुसने, गैर-कानूनी रूप से लड़कों को उठाने, घरों में छानबीन करने, चावलों में तेल मिलाने, शोपियां में कश्‍मीरी लड़कों को बंधक बनाकर दहशत फैलाने के आरोप लगाए थे. शेहला के इन ट्वीटस के इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था.

शेहला के आरोपों को भारतीय सेना ने झूठा और बेबुनियाद बताया था. भारतीय सेना के बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद पर सेना से जुड़ी झूठी खबरें पोस्ट करने का आरोप में आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ गिरफ्तारी की मांग भी की थी. मामले में शेहला राशिद पर अब दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है. शेहला के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-A, 153A, 153, 504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल शेहला से पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज 5वां जुम्मा, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

शेहला रशीद के खिलाफ FIR दर्ज- 

शेहला राशिद ने केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का पुरजोर विरोध किया था. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शेहला ने कहा था, भारत ने कश्मीर को एक ब्लैक होल में बदल दिया है. सामान्य जीवन को ऑफ ट्रैक कर दिया है. स्थिति पर कोई स्पष्टता नहीं, सरकार से स्थानीय लोगों के लिए कोई सलाहकार या संचार नहीं है, चारों ओर घबराहट, अटकलें और अफवाहें हैं. फोन और इंटरनेट बंद हैं.