मालामाल शेयर बाजार: दोनों इंडेक्स में कमाल की तेजी, सेंसेक्स में 2000 से ज्यादा अंको की बढ़त, निफ्टी की भी चांदी

शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू कंपनियों और नई घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की है. देश के लगभग सभी सेक्टर आर्थिक संकट से जूझ रहे है. विभिन्न उद्योगों ने कारोबार को मुनाफे में लाने के लिए जीएसटी में कटौती की मांग की थी.

शेयर बाजार में बंपर उछाल (File Image)

मुंबई: जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) परिषद की 37वीं बैठक से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने घरेलू कंपनियों और नई घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की है. कॉरपोरेट जगत को टैक्‍स से राहत की घोषणा होते ही शेयर बाजार में तेजी से उछाल आया. सेंसेक्स 2000 अंक बढ़कर 38 हजार के पार चला गया. वहीं निफ्टी में भी भारी बढ़त देखी गई. निफ्टी दोपहर तक 550 अंक बढ़कर 11 हजार 200 के ऊपर पहुंच गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 121.45 अंकों की मजबूती के साथ 36,214.92 पर, जबकि निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 10,746.80 पर खुला.

सुस्ती पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के उपायों की घोषणा से लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बेंक, टाटा मोटर्स, येस बैंक, टाटा स्टील, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज आटो और आरआईएल का नाम शामिल है.

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 98.41 अंकों की मजबूती के साथ 36,191.88 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,725.15 पर कारोबार करते देखे गए.

देश के लगभग सभी सेक्टर आर्थिक संकट से जूझ रहे है. विभिन्न उद्योगों ने कारोबार को मुनाफे में लाने के लिए जीएसटी में कटौती की मांग की थी. अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में छह साल के न्यूनतम स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई है.

Share Now

\