मुंबई: मोदी सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (Stimulus Package) के ऐलान के बावजूद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ शुरू हुए. हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए केंद्र की ओर से राहत पैकेज के ऐलान के तुरंत बाद शेयर बाजार गुलजार जरुर हुआ था. आज सुबह कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी में नदी गिरावट देखी गई.
आज सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 490.07 अंकों यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 31518.54 पर पहुंच गया. इसी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 136.55 अंकों यानि 1.46 फीसदी की नरमी के साथ 9247.0 पर कारोबार कर रहा था. सरकार के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा से बैंकिंग शेयरों में तेजी
विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के पहले चरण का आकलन करने में जुटे है. हालांकि कारोबारी जगत इस पैकेज से निराश बताया जा रहा है. क्योंकि इसमें सरकार द्वारा राजकोषीय प्रोत्साहन के रूप में तत्काल किया जाने वाला खर्च उम्मीद से कम है. सेंसेक्स 190 अंक टूटा, रिलायंस इंडट्रीज में 6 प्रतिशत की बड़ी गिरवट
केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को भारी-भरकम राहत पैकेज का ब्लू-प्रिंट पेश करने के बाद शेयर बाजार में रौनक आ गई थी. तब सेंसेक्स 637 अंक की छलांग के साथ 32,000 अंक के पार निकल गया था. सेंसेक्स 637.49 अंक या 2.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,008.61 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 187 अंक या 2.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,383.55 पर बंद हुआ था.