Infosys, Zomato, Wipro, Nestle, L&T, Adani समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट
Share Prices in Focus Today : निवेशकों को आज 18 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार के इन शेयरों से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
Stocks to Watch Today : वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों और निरंतर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के आउटफ्लो को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार के कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भी निराशाजनक प्रदर्शन करने की उम्मीद है. घरेलू बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज 18 अक्टूबर को गिरावट के साथ खुलने की संभावना है. इस बीच आज शुक्रवार 18 अक्टूबर को निवेशकों को इंफोसिस (Infosys Share Price) और विप्रो (Wipro Share Price) समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें जोमैटो (Zomato Share Price), इंफोसिस (Infosys Share Price), विप्रो (Wipro Share Price), अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price), बजाज ऑटो (Bajaj Auto Share Price), ओरियाना पावर (Oriana Power Share Price), जियो फाइनेंशियल (Jio Financial Share Price), एलटीटीएस (L&T Tech) (LTTS Share Price), क्रिसिल (CRISIL Share Price), आईजीएल (IGL Share Price), टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems Share Price), भारती एयरटेल (Bharti Airtel Share Price), जेट एयरवेज (Jet Airways Share Price), बीएसएनएल (BSNL Share Price), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Share Price), नेस्ले इंडिया (Nestle India Share Price), एक्सिस बैंक (Axis Bank Share Price), एमजीएल (MGL Share Price) शामिल हैं.
विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने और कुछ प्रमुख कंपनियों में बिकवाली के दबाव के चलते शेयर बाजार में इस हफ्ते तेज गिरावट आई. इससे गुरुवार को निवेशकों की संपत्ति छह लाख करोड़ रुपये घट गयी.
यह भी पढ़ें-Multibagger Stock: 484 रुपये का शेयर हुआ 15360 रुपये का, इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानते हैं?
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (17 अक्टूबर) को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स 495 अंक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी ने 221 अंक का गोता लगाया. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 494.75 अंक (0.61%) गिरकर 81,006.61 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 595.72 अंक तक फिसलकर 80,905.64 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 221.45 अंक (0.89%) की गिरावट के साथ 24,749.85 पर दिन का कारोबार समेटा.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.