'Kya Rate Legi': शर्मनाक! नोएडा में कैब का इंतजार कर रहीं महिला पत्रकार से छेड़खानी, बाइक सवार लड़के ने पूछा 'क्या रेट लेगी'

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक महिला पत्रकार से छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने जिसके बारे में अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी आपबीती बताई.

Credit -Latestly.com

'Kya Rate Legi': उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक महिला पत्रकार से छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने जिसके बारे में अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी आपबीती बताई है. जिसके बाद नोएडा पुलिस से पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. पीड़ित ने एक्स पर लिखा, मैं नोएडा के सेक्टर-18 में डीएलएफ के पास अपनी कैब का इंतजार कर रही थी. एक बाइक मेरे सामने से गुजरी. बाइक पर पीछे एक लड़का बैठा हुआ था. वह उसके साथ छेड़खानी करते हुए हाथ हिलाकर पूछा 'क्या रेट लेगी'. पीड़िता ने वहीं आगे लिखा कि फिलहाल वहां रुका नहीं और कुछ ही सेकंड में यह सब कुछ हो गया. शुक्र है कि मैं अभी सुरक्षित घर वापस आ गई.

महिला पत्रकार के साथ हुई यह पहली घटना नहीं थी. पीड़िता  ने उसी इलाके में हुई एक और घटना के बारे में बताया, जहां पिछले रविवार को सेक्टर-18 मेट्रो की तरफ दिन में ही एक आदमी उसके  पास आया और उनसे "हैलो" कहकर अभिवादन किया, उसने शुरू में उसके पत्रकारिता की तारीफ की. जिसके बाद उसने कहा कि मैंने आपको चलते देखा, आपा मुझे बहुत अच्छी लगी. तो मैंने सोचा रोक कर बात की जाये, 'क्या पता कोई मौका बन जाए' मैं उसके दुस्साहस से चौक गई. पीड़िता ने  बताया कि वह विनम्रता से कहा कि मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है और यह सही तरीका नहीं है. जिसके बाद वह वहां से चला गया. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: सड़कों पर महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, देखें वीडियो

नोएडा में महिला पत्रकार से छेड़खानी:

महिला पत्रकार ने शख्स की इस हरकत के बाद तुरन्त अपने दोस्त को फोन किया जो मेट्रो स्टेशन पर  उसका इंतजार कर रहा था.  उसने कहा कि कि जब तक मैं पहुँच न जाऊँ, वह कॉल पर रहे. वहीं महिला ने एक और आपबीती अपने बारे में बताई. महिला ने बताया कि दूसरे दिन मैं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थी, एक अनजान लड़का आया, उसने मेरा नंबर मांगा.

पढ़ें ट्वीट:

नोएडा पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा:

पीड़िता द्वारा एक्स पर शिकायत करने पर नोएडा के एसीपी प्रवीण सिंह ने महिला पत्रकार को फोन कर आश्वासन दिया है कि वे हर संभव मामले में कार्रवाई करेंगे. लेकिन पीड़िता ने खुद से साथ हुई इस हरकत को एलकार एक्स पर लिखा कि हालांकि मेरा मानना ​​है कि यह मुद्दा कानून-व्यवस्था से ज्यादा सांस्कृतिक समस्या है. फिर भी नोएडा पुलिस ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है. कार्रवाई और अपडेट की प्रतीक्षा है.

Share Now

\