CAA Protests: दिल्ली के शाहीन बाग में यातायात को सुचारू रूप से बहाल करने के लिए SC में याचिका दायर
सुप्रीम कोर्ट (File Photo)

नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ पिछले करीब एक महीने से शाहीन बाग में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं और इस वजह से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग का हिस्सा बंद है.इस मार्ग पर सुचारू तरीके से यातायात बहाल करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने 14 जनवरी को इस मार्ग पर हो रही यातायात संबंधी बाधाओं को लेकर तत्काल फैसला सुनाने से इनकार कर दिया था.  अदालत ने कहा था कि वह सीधे तौर पर प्रदर्शन से निपटने, प्रदर्शन स्थल या यातायात को लेकर कोई निर्देश नहीं देगी क्योंकि इससे निपटना वास्तविकत स्थिति और पुलिस के विवेक पर निर्भर करता है.

वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर करके शाहीन बाग में स्थिति के निरीक्षण का आग्रह किया है.  साहनी ने अपनी याचिका में कहा है कि शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन ने कई अन्य जगहों पर भी इसी तरह के प्रदर्शनों को शुरू करने की प्रेरणा दी है और इसे जारी रहने देना खराब चलन पैदा करना होगा. यह भी पढ़े: CAA Protest: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के DCP की अपील, कहा- HC के आदेशों का करें पालन, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता

याचिका में कहा गया है कि कालिंदी कुंज मार्ग काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिल्ली को हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के नोएडा से जोड़ता है। इस मार्ग का इस्तेमाल करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. याचिका में कहा गया है, ‘‘ यह मामला काफी संवेदनशील है क्योंकि इस क्षेत्र में प्रदर्शन की वजह से मजबूरी में या बंद करने के अलावा कोई चारा न देखकर कारोबारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.’’