शाहीन बाग: वार्ताकार संजय हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों से कहा-जब तक सुप्रीम कोर्ट है, तब तक आपकी बात सुनी जाएगी

नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किये हैं. जिसके बाद दो वार्ताकारों ने बुधवार को शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू की और दो घंटे के बाद वहां से निकल गए. इसके बाद मीडिया से बातचीत में साधना रामचंद्रन ने कहा कि लोग ज्यादा थे इसलिए बात पूरी नहीं हो पायी.

वार्ताकार संजय हेगड़े शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने पहुंचे (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किये हैं. जिसके बाद दो वार्ताकारों ने बुधवार को शाहीन बाग (Shaheen Bagh) पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू की और दो घंटे के बाद वहां से निकल गए. इसके बाद मीडिया से बातचीत में साधना रामचंद्रन ने कहा कि लोग ज्यादा थे इसलिए बात पूरी नहीं हो पायी. इसी कड़ी में एक बार फिर आज वार्ताकार संजय हेगड़े (Senior Advocate Sanjay Hegde) और साधना रामचंद्रन (Advocate Sadhana Ramachandran) शाहीन बाग दोबारा पहुंचे. प्रदर्शनकारियों से वकील साधना रामचंद्रन ने कहा कि हम सब मिलकर इसका समाधान निकालेंगे. साथ ही शाहीन बरकरार है और रहेगा, आप लोगों से प्रदर्शन का हक कोई नहीं छीन सकता है.

आज तक की खबर के अनुसार संजय हेगड़े ने लोंगो से बातचीत में कहा कि प्रदर्शन से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.जब तक सुप्रीम कोर्ट है आपकी बात जरूर सुनी जाएगी. आप पिछले 2 महीनों से यहां धरने पर बैठे हुए हैं. इसके साथ ही हम चाहते हैं कि शाहीन बाग का प्रदर्शन पुरे देश के लिए एक मिसाल साबित हो. यह भी पढ़े-शाहीन बाग: वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद निकले, साधना रामचंद्रन बोली- लोग ज्यादा थे इसलिए पूरी बात नहीं हो पाई, कल फिर हम आएंगे

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए सोमवार को वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और पूर्व नौकरशाह वजाहत हबीबुल्लाह को वार्ताकार नियुक्त किया है.

गौरतलब है कि 15 दिसंबर से शाहीन बाग में जारी नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बंद है, जिससे वहां से यात्रा करने वाले यात्रियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Share Now

\