केरल के रैपर वेदन पर यौन शोषण का मामला; शादी का झूठा वादा कर कई बार किया दुष्कर्म, डॉक्टर की शिकायत पर केस दर्ज
Kerala Rapper Vedan Booked | X

केरल के चर्चित रैपर और गीतकार हिरंदास मुरली उर्फ वेदन पर एक महिला डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉक्टर का आरोप है कि अगस्त 2021 से मार्च 2023 के बीच वेदन ने शादी का झूठा वादा करके कई बार उसके साथ यौन शोषण किया. इस मामले में कोच्चि के थ्रिक्काकारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उनकी पहली मुलाकात वेदन से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. इसके बाद वेदन ने उसका भरोसा जीतकर न केवल कोझिकोड स्थित घर पर दुष्कर्म किया, बल्कि कई अन्य स्थानों पर भी यही हरकत दोहराई. पीड़िता के अनुसार, वेदन लगातार शादी का झांसा देता रहा, लेकिन 2023 के अंत तक उसने दूरी बनानी शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर मानसिक तनाव में चली गई और उसे इलाज तक कराना पड़ा.

पहले भी विवादों में रहा है रैपर वेदन

ये पहली बार नहीं है जब वेदन विवादों में फंसे हैं. 29 अप्रैल 2024 को पुलिस ने उनके अपार्टमेंट से लगभग 6 ग्राम गांजा बरामद किया था. साथ ही फ्लैट से 9 लाख रुपये नकद भी मिले, जिसे वेदन ने एक इवेंट की बुकिंग राशि बताया था. पुलिस को उनके चेन में तेंदुए के दांत भी मिले थे, जिस पर अब वन विभाग की जांच जारी है.

MeToo आरोप भी झेल चुके हैं वेदन

महिला डॉक्टर की यह ताजा शिकायत कोई पहली नहीं है. इससे पहले भी वेदन पर #MeToo आंदोलन के दौरान यौन दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं. यह लगातार दूसरी बार है जब उनके खिलाफ महिलाओं द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

कौन है रैपर वेदन?

हिरंदास मुरली उर्फ वेदन केरल के त्रिशूर जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें "Voice of the Voiceless" नामक म्यूजिक वीडियो से जून 2020 में पहचान मिली थी. वेदन के गानों में सामाजिक मुद्दों को उठाया जाता रहा है, लेकिन अब उनका नाम नशे, शोषण और धोखाधड़ी जैसे अपराधों से जुड़ता जा रहा है.