Severe Cold Wave: गंभीर शीतलहर से ठिठुरी दिल्ली, न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस, सर्द हवाओं का कहर जारी
IMD ने बताया, आज सुबह सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तामपान के दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किए जाने पर गंभीर शीत लहर की घोषणा की जाती है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को "गंभीर" शीतलहर चल रही है और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी कम हुई. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, कोहरे के कारण 'पालम' में विजिबिलिटी का स्तर 100 मीटर और सफदरजंग में 200 मीटर दर्ज किया गया. IMD ने बताया, आज सुबह पालम में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस और रिज में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, पश्चिमी हिमालय से आने वाली ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है.
दिल्ली में कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक:
पंजाब में घना कोहरा:
अंबाला में बढ़ी ठंड:
बता दें कि न्यूनतम तामपान के दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किए जाने पर गंभीर शीत लहर की घोषणा की जाती है. इससे पहले IMD ने शुक्रवार तक दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में घना कोहरे का अनुमान जताया था. अधिकारी ने कहा कि राजधानी दिल्ली उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.
हरिद्वार में घना कोहरा:
यूपी में भी कोहरे ने मुश्किलें बढ़ाई:
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठिठुरन बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान में हुई गिरावट के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. IMD ने बताया था कि शुक्रवार तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इन राज्यों में ग्राउंड फ्रॉस्ट का अनुमान है. वहीं उत्तर पश्चिमी भारत के हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे का कहर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने बताया, "शुष्क उत्तर / उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रसार के कारण, अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से बहुत नीचे रहने की संभावना है. इस सप्ताह के अंत तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ भागों में गंभीर ठंड पड़ेगी."