मुंबई: देश में मानसून के आने साथ ही कई राज्यों में सोमवार यानि आज से बारिश होनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के कुछ हिस्सों में भी आज बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र (Maharashtra) में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, साथ ही बादलों के छाए रहने का भी अनुमान जताया था. बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच गया है. यह ठीक उसी दिन पहुंचा है जिस दिन तटीय राज्य से इसके टकराने की भविष्यवाणी की गई थी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को यह कहा. इस सप्ताह की शुरुआत में मौसम ब्यूरो ने कहा था कि मानसूनी बारिश 1 जून के आसपास भारत में होने की संभावना है. इससे पहले इसने 5 जून को पहुंचने की बात कही थी, लेकिन बाद में बयान में बदलाव कर दिया. इससे पहले पिछले साल देश में मानसून आठ जून को केरल (Kerala) में पहुंचा था.
Maharashtra: Rain lashed parts of Mumbai, earlier today. Visuals from near Marine Drive. India Meteorological Department (IMD) has predicted cloudy sky with light rain for the day. (Data source: IMD) pic.twitter.com/UDtmMOkU9S
— ANI (@ANI) June 1, 2020
आईएमडी ने कहा, 'दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज, 1 जून 2020 को केरल में पहुंच गया है.' अरब सागर के ऊपर चक्रवात 'निसर्ग' के बनने से केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.