चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पिछले साल जनवरी में पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें बठिंडा एसपी गुरबिंदर सिंह, डीएसपी परसन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और एएसआई राकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया. घटना के समय पुलिस अधीक्षक (अभियान) के पद पर गुरबिंदर सिंह तैनात थे और वह फिरोजपुर में ड्यूटी पर थे. पंजाब में हुसैनीवाला बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी को BSF ने दबोचा.
5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री फिरोजपुर में हो रही एक रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते को किसानों ने ट्रैक्टर से रास्ता रोक लिया था. जिसके चलते प्रधानमंत्री को रास्ते में ही रुकना पड़ा था. प्रदर्शनकारियों की नाकेबंदी के कारण पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था. जिसके बाद वह रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट आए.
सात पुलिसकर्मियों पर एक्शन
Seven Police officers - Bathinda SP Gurbinder Singh, DSP Parson Singh, DSP Jagdish Kumar, Inspector Tejinder Singh, Inspector Balwinder Singh, Inspector Jatinder Singh and ASI Rakesh Kumar suspended in the case involving PM Narendra Modi's security lapse in Punjab on January 5,…
— ANI (@ANI) November 26, 2023
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा उल्लंघन के कारण एक बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था. निलंबन आदेश के मुताबिक घटना पर 18 अक्टूबर, 2023 की एक रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पेश की थी. जिसमें राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा था कि सिंह ने अपना कर्तव्य ठीक से नहीं निभाया.
पंजाब गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश के अनुसार, वर्तमान में बठिंडा जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन आदेश के अनुसार, घटना पर 18 अक्टूबर 2023 की एक रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सौंपी थी, जिसमें राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा था कि सिंह ने अपनी ड्यूटी उपयुक्त रूप से नहीं की. पंजाबी में जारी आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी के स्तर पर मामले पर विचार के बाद संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.