नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS ) ने सात एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि यात्रियों के बैग की डिलीवरी 30 मिनट के भीतर की जाए.
बीसीएएस ने एयरलाइंस को 26 फरवरी तक 10 दिनों के भीतर जरूरी उपाय लागू करने का निर्देश दिया.
अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को बीसीएएस ने एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत सात एयरलाइनों को पत्र लिखा. इसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि आखिरी सामान की डिलीवरी 30 मिनट के भीतर की जाए.
बीसीएएस ने जनवरी में छह प्रमुख हवाईअड्डों के बेल्ट पर सामान के आगमन के समय की निगरानी की निरंतर कवायद शुरू की.
अधिकारी ने कहा, ''रिव्यू अभ्यास की शुरुआत के बाद से, सभी एयरलाइनों के प्रदर्शन की साप्ताहिक आधार पर निगरानी की जा रही है और इसमें सुधार हुआ है, लेकिन यह शासनादेश के अनुरूप नहीं है."
अधिकारी ने कहा," विमान का इंजन बंद होने के 10 मिनट के भीतर पहला बैग बैगेज (यात्री सामान) बेल्ट पर पहुंचना चाहिए और आखिरी बैग 30 मिनट के भीतर पहुंचना चाहिए."
अधिकारी ने कहा, "यह निगरानी इस समय छह प्रमुख हवाई अड्डों पर की जा रही है. हालांकि, बीसीएएस ने एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे जहां भी उड़ान भरते हैं, उन सभी हवाई अड्डों पर अनिवार्य स्तर हासिल किए जाएं."













QuickLY