भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन के मोर्चे पर राहत भरी खबर है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla)
ने साफ किया कोवोवैक्स (Covovax) वैक्सीन 12 साल की उम्र से अधिक के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है. यानी कि अब वयस्क भी कोवोवैक्स वैक्सीन लगवा सकेंगे. COVID 4th Wave: दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत? जानें कब आएगा पीक- क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट.
अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, "आप में से बहुतों ने पूछा है कि क्या कोवोवैक्स वयस्कों के लिए उपलब्ध है. इसका उत्तर हां है, यह 12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है."
अदार पूनावाला का ट्वीट
A lot of you have asked if Covovax is available for adults. The answer is yes, it is available for everyone above the age of 12.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) May 4, 2022
अदार पूनावाला ने बताया, ‘‘यह भारत में निर्मित एकमात्र टीका है जो यूरोप में भी बेचा जाता है और इसकी प्रभावशीलता 90 प्रतिशत से अधिक है.’ वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोवोवैक्स की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी, जिसमें कर शामिल नहीं है.
एसआईआई के सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को सरकार को सूचित किया कि कंपनी निजी अस्पतालों के लिए कोवोवैक्स की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 250 रुपये+जीएसटी करने जा रही है. इसके अलावा, कोई भी निजी अस्पताल 150 रुपये तक सेवा शुल्क ले सकता है.
भारत के ड्रग रेगुलेटर ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी और 9 मार्च को कुछ शर्तों के साथ 12-17 आयु वर्ग में उपयोग की अनुमति दी थी. अभी 12 से 14 साल के आयु के बच्चों को बायोलॉजिकल ई का टीका कॉर्बेवैक्स लगाया जाता है, जबकि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भारत बायोटेक का टीका लगाया जा रहा है. अब 12 वर्ष से अधिक की उम्र के सभी लोग कोवोवैक्स लगवा सकेंगे.