Stock Market: सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 150 अंकों से फिसला, शेयर बाजार में गिरावट दर्ज

घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 47,000 के नीचे खुला. निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 13,800 के नीचे फिसला. वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ था.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 28 जनवरी: घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स (Sensex) 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 47,000 के नीचे खुला. निफ्टी (Nifty) 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 13,800 के नीचे फिसला. वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ था. सेंसेक्स गुरुवार सुबह 9.33 बजे पिछले सत्र से 401.20 अंकों यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 47,008.73 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 114.10 अंकों यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 13,853.40 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 575.76 अंकों की गिरावट के साथ 46,834.57 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 46,821.21 तक फिसला जबकि इस दौरान उपरी स्तर 47,066.19 रहा.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: एटा जिले में दो किसानों की जलकर हुई मौत, मामले की जांच जारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 157.10 अंकों की गिरावट के साथ 13,810.40 पर खुला और 13,794.20 तक फिसला जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 13,866.35 रहा. देश की 100 से ज्यादा कंपनियां तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे गुरुवार को जारी करने वाली हैं. वहीं, डेरीवेटिव्स अनुबंधों की एक्सपायरी भी होने जा रही है.

Share Now

\