नयी दिल्ली, 9 जून : निवेशकों की चौतरफा लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को चार दिन की लगातार गिरावट से उबरते हुए हरे निशान में बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 428 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की तेजी में 55,320 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की बढ़त में 16,481 अंक पर बंद हुआ.
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि विदेशी निवेशकों के बिकवाल बने रहने के बावजूद पिछले कई माह से घरेलू निवेशकों की लिवाली बनी हुई है. यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, मोबाइल नंबर सहित ये डिटेल्स, UIDAI ने दी जानकारी
निफ््टी धातु और पीएसयू बैंक के अलावा सभी समूह के सूचकांक हरे निशान में बंद हुए.