शुरुआती कारोबार में झूमा बाजार, SENSEX 300 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी भी हरे निशान पर

विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों की तेजी के साथ सर्वकालिक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों ने सूचकांक को मजबूती दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुंबई, 9 दिसंबर : विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों की तेजी के साथ सर्वकालिक नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टीसीएस (TCS) और इंफोसिस (Infosys) जैसे बड़े शेयरों ने सूचकांक को मजबूती दी. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 45,908.08 के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 285.62 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 45,894.13 पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह एनएसई निफ्टी 78.25 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 13,471.20 पर पहुंच गया. इससे पहले निफ्टी ने अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 13,475.05 को छुआ. सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी आईटीसी में हुई. इसके अलावा ओएनजीसी (ONGC), टीसीएस, सन फार्मा (Sun Pharma), एशियन पेंट्स (Asian Paints), एचसीएल टेक (HCL Tech), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और एनटीपीसी (NTCP) भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़े:  शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स, निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर.

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और मारुति (Maruti) में गिरावट देखने को मिली. पिछले सत्र में सेंसेक्स 181.54 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 45,608.51 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 37.20 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 13,392.95 पर पहुंच गया.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को सकल आधार पर 2,909.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसबीच एशिया में दूसरी जगह शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजारों में तेजी का रुख था.

Share Now

\