Sensex Today: सपाट खुलने के बाद टूटा शेयर बाजार, 200 अंक फिसला सेंसेक्स
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तकरीबन सपाट खुला, लेकिन एशिया के अन्य बाजारों से कोई बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से कारोबारी रुझान कमजोर रहा.
मुंबई, 9 अप्रैल : घरेलू शेयर बाजार (Share Market) शुक्रवार को तकरीबन सपाट खुला, लेकिन एशिया के अन्य बाजारों से कोई बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से कारोबारी रुझान कमजोर रहा. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 200 अंकों से ज्यादा फिसलकर 49,500 के नीचे गिर गया और निफ्टी भी 14,806 पर आ गया. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 104.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 49,641.31 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 25.35 अंकों यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,848.45 पर बना हुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 2.82 अंकों की कमजोरी के साथ 49,743.39 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,499.99 तक फिसला, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 49,790.33 रहा. यह भी पढ़ें : Sensex Updates: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 84 अंक मजबूत, आईटी शेयरों में तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 8.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,882.65 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,884.20 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,806.35 पर आ गया.