Exit Poll 2019 के अनुमानों से झूम उठे शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंकों से ज्‍यादा चढ़ा

डॉलर के मुकाबले रुपये में भी सोमवार को जोरदार उछाल आया.

शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातों चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद रविवार शाम को आए एक्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों से स्थिर सरकार बनने की संभावना से शेयर बाजार झूम उठा है. सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शानदार शुरुआत हुई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 770.41 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 38,701.18 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) 244.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,651.90 पर खुला. कुछ देर बाद सेंसेक्स 960 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 38,892.89 पर  और निफ्टी भी 277.15अंकों की बढ़त के साथ 11,684.30 पर कारोबार करते देखे गए.

उधर, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी सोमवार को जोरदार उछाल आया. रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 69.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 86 पैसे की बढ़त बनाते हुए 69.36 रुपये प्रति डॉलर तक उछला. पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Exit Poll Results 2019: बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी रचेगी इतिहास, तेजस्वी यादव हो सकते हैं नाकाम

दरअसल, रविवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए लगभग सभी एक्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले गठबंधन की भारी जीत और एक बार फिर से मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. कुछ एक्जिट पोल ने एनडीए को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कहीं अधिक 300 प्लस सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. बीजेपी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस बार ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. न्यूज18 इपसस, इंडिया टुडे-एक्सिस और न्यूज24 चाणक्य के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को क्रमश: 336, 339-368 और 336-364 सीटें मिलने जा रही हैं.

आईएएनएस इनपुट

Share Now

\