इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के बाद शुरुआती कारोबार आई उछाल, सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत
इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत हो गया. सेंसेक्स 80.32 अंक की गिरावट में बंद हुआ था. हालांकि निफ्टी में 3.25 अंक की मामूली तेजी रही थी. सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा सर्वाधिक तेजी में रही.
मुंबई : इंफोसिस (Infosys) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) जैसी बड़ी कंपनियों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत हो गया.
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय 223 अंक की बढ़त में रहा. कुछ देर बाद यह 164.05 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,808.47 अंक पर चल रहा था. एनएसई का निफ्टी भी 44.15 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,892.05 अंक पर चल रहा था.
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज, सेंसेक्स 100 और निफ्टी 34.70 अंकों से मजबूत
बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 80.32 अंक की गिरावट में बंद हुआ था. हालांकि निफ्टी में 3.25 अंक की मामूली तेजी रही थी. सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा सर्वाधिक तेजी में रही. इसके अलावा भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटर मोटर्स, इंफोसिस, पावरग्रिड और रिलांयस इंडस्ट्रीज में 1.95 प्रतिशत तक की तेजी रही. हालांकि सन फार्मा, येस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक में 2.47 प्रतिशत तक की गिरावट रही.