शेयर बाजारों में तबाही, 2002 पॉइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 9300 के नीचे आया निफ्टी

देश में आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2002.27 अंक (5.94%) फिसलकर 31,715.35 पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 566.40 अंकों (5.74%) की गिरावट के साथ 9,293.50 पर बंद हुआ. बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था.

शेयर बाजार (File Image)

नई दिल्ली: देश में आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 2002.27 अंक (5.94%) फिसलकर 31,715.35 पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 566.40 अंकों (5.74%) की गिरावट के साथ 9,293.50 पर बंद हुआ. बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था.

इससे पहले आज सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1430.67 अंकों यानी 4.24 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 32286,95 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफटी 417.55 अंकों यानी 4.23 फीसदी की गिरावट के साथ 9442,35 पर बना हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 969.48 अंकों की गिरावट के साथ 32748,14 पर खुला और 32215,22 तक फिसला.

यह भी पढ़ें- अमेरिका- चीन के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 2,000 अंक टूटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 326.40 अंक फिसलकर 9533,50 पर खुला और 9425,60 तक लुढ़का.

Share Now

\