राहुल गांधी को कांग्रेस कोर ग्रुप की सलाह- RSS के निमंत्रण को न करें स्वीकार, बताया जहर

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर आरएसएस के कार्यक्रम में जाने पर राहुल गांधी सलाह मांगे तो मैं उन्हें कभी न जाने की सलाह दूंगा. उन्होंने कहा ऐसे लोगों से जुड़ने का कोई इरादा नहीं है.

राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी के एक आला नेता ने राहुल गांधी को हिदायत दे दी है कि वो आरएसएस का कोई भी निमंत्रण स्वीकार न करें. एनडीवी कि खबर के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी से कहा कि आरएसएस एक जहर है और उनके किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा होने से बचने के लिए कहा है. खड़गे कहा कि आरएसएस के साथ कांग्रेस की वैचारिक लड़ाई है.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा था कि आरएसएस के कार्यक्रम में राहुल गांधी या पार्टी के किसी भी मेंबर के जाने सवाल ही नहीं होता है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर आरएसएस के कार्यक्रम में जाने पर राहुल गांधी सलाह मांगे तो मैं उन्हें कभी न जाने की सलाह दूंगा. उन्होंने कहा ऐसे लोगों से जुड़ने का कोई इरादा नहीं है.

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने कार्यक्रम में आमंत्रित करने की योजना बना रहा है. संघ परिवार अगले महीने 17-19 सितंबर के दौरान 'भारत का भविष्य आरएसएस का नजरिया' विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें वह कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित करेगा. वहीं आरएसएस ने राहुल गांधी द्वारा उसकी तुलना इस्लामिक स्टेट और मुस्लिम ब्रदरहुड से करने को लेकर उनकी आलोचना की है.

Share Now

\