श्रीनगर. महिला अलगाववादी समूह दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी और उनकी दो सहयोगियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) शुक्रवार को दिल्ली लेकर गई. एनआईए इन तीनों पाकिस्तान परस्त कश्मीरी नेताओं को श्रीनगर की जेल से दिल्ली ले आई है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आईएनए अधिकारी अंद्राबी और उनकी दो सहयोगियों को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के जरिए दिल्ली ले जाया गया.
एनआईए राजद्रोह मामले में तीनों को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश करेंगे. आसिया अंद्राबी और उसकी दोनों सहयोगियों एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. एनआईए तीनों की रिमांड की मांग करेगी और उनसे पूछताछ करेगी. ये पहला मौका होगा जब आसिया अंद्राबी से पूछताछ होगी. यह भी पढ़े-जानिए कौन हैं कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराने वाली अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी?
NIA will produce Kashmiri Separatist group Dukhtaran-e-Millat's leader Asiya Andrabi and two others in Delhi's Patiala House Court today in connection with two separate cases registered against them.
— ANI (@ANI) July 6, 2018
सूत्रों ने कहा,"एनआईए आगे की पूछताछ के लिए तीनों को हिरासत में लेने की मांग करेगी." बता दें कि अपने नफरत भरे भाषणों से आसिया अंद्राबी भारत के खिलाफ लड़ाई का झंडा बुलंद करती है.