जामिया में फायरिंग के बाद दहशत का माहौल, छात्रों ने खुद उठाया सुरक्षा का जिम्मा- खुद ही कर रहे चेकिंग
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में फायरिंग के कारण दहशत का माहौल है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में देर रात अज्ञात लोगों ने रविवार रात हवाई फायरिंग की और फरार हो गए.
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) यूनिवर्सिटी में फायरिंग के कारण दहशत का माहौल है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में देर रात अज्ञात लोगों ने रविवार रात हवाई फायरिंग की और फरार हो गए. गोलीबारी करने की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फायरिंग की घटना के बाद से छात्रों ने खुद सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है. जामिया परिसर में आने-जाने वाली हर कार की तलाशी खुद स्टूडेंट ले रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि हम अपनी सुरक्षा को लेकर एहतिहातन यह कदम उठा रहे हैं. छात्रों और पूर्व छात्रों के समूह 'जामिया समन्वय समिति' (जेसीसी) के एक बयान के अनुसार हमलावर लाल रंग की मोटरसाइकिल पर आए थे.
बयान में कहा गया है कि एक बदमाश ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी. जामिया के गेट नंबर 5 के पास गोलीबारी हुई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सशस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत हत्या की कोशिश का एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
जामिया नगर में इस एक ही सप्ताह में गोलीबारी की यह तीसरी घटना है. गौरतलब है कि शाहीन बाग इलाके में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान शनिवार को 25 वर्षीय एक युवक ने हवा में गोली चलाई थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इससे पहले गत गुरुवार को एक व्यक्ति ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया का एक छात्र घायल हो गया था. इसके बाद शाहीन बाग इलाके में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान शनिवार को 25 वर्षीय एक युवक ने हवा में गोली चलाई थी.