VIDEO: हाड़ कंपा देने वाली ठंड में अपनी ड्यूटी निभा रहे सुरक्षा बल, भारी बर्फबारी के बीच ऊंचाई पर गश्त करते दिखे; जम्मू कश्मीर के पुंछ से सामने आया सेना के पराक्रम का वीडियो

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना के जवान भारी बर्फबारी के बीच ऊंचाई पर लगातार गश्त कर रहे हैं. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद सुरक्षाबल मुस्तैदी से डटे हुए हैं.

Photo- ANI

Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना के जवान भारी बर्फबारी के बीच ऊंचाई पर लगातार गश्त कर रहे हैं. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद सुरक्षाबल मुस्तैदी से डटे हुए हैं. इन जवानों की कठिनाइयों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें बर्फबारी और शीतलहर का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और साहस के साथ निभा रहे हैं. उनका यह समर्पण और कड़ी मेहनत देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इस कठिन माहौल में भी वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देश की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं.

हालांकि, बर्फबारी के बाद कश्मीर में अब जीवन सामान्य हो रहा है. शुक्रवार रात से शुरू हुई इस बर्फबारी ने शनिवार तक कश्मीर के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था.

ये भी पढें: Poonch Accident: जम्मू कश्मीर के पुंछ में खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवान शहीद; आतंकी पहलू से इनकार (Watch Video)

जम्मू कश्मीर के पुंछ से सामने आया सेना के पराक्रम का वीडियो

हवाई यातायात का संचालन बहाल

इस बर्फबारी के चलते रास्ते बंद हो गए थे और हवाई यातायात भी ठप हो गया था. लेकिन रविवार को जम्मू और कश्मीर सरकार ने तत्परता से कदम उठाए और राहत कार्य शुरू किए. रविवार की सुबह से श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात फिर से शुरू हो गया. एएआई के अधिकारियों ने बताया कि उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं और रनवे की सफाई के बाद विमान संचालन बहाल हो गया है.

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी खुला

इसके अलावा, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी एक दिन के बंद के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि फंसे हुए वाहन अब साफ किए जा रहे हैं और यात्री ट्रैफिक अब सामान्य हो रहा है.

Share Now

\