एक नंबर प्लेट की 2 गाड़ियां! VIP इलाके में इनोवा कार से मची खलबली, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया FIR

नई दिल्ली: दिल्ली के हाई-सिक्योरिटी इलाके तुगलक रोड पर एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है. लुटियंस इलाके में पार्क खड़ी दो गाड़ियों पर एक ही नंबर प्लेट लगी हुई मिली. इस मामले का खुलासा एक VIP की सुरक्षा टीम के लोगों ने किया, जिन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचित कर दिया.

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों गाड़ियां फरीदाबाद के एक रहने वाले शख्स की हैं, जो कि साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में भी रहता है. दोनों गाड़ियां इनोवा क्रिस्टा मॉडल की हैं, जिनमें से एक गाड़ी सफेद रंग की है और दूसरी सिल्वर मैटेलिक रंग की. चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों गाड़ियों पर एक ही नंबर प्लेट लगी हुई थी - HR87J3289.

जांच में पाया गया कि सिल्वर मैटेलिक रंग की गाड़ी के नंबर असली हैं. लेकिन, सफेद इनोवा की इंजन और चेचिस नंबर नंबर प्लेट से मेल नहीं खाते थे. आगे की जांच में पता चला कि सफेद इनोवा का असली नंबर HR38AD9391 है.

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. ये FIR भारतीय दंड संहिता की धारा 471 (जाली दस्तावेज को असली बताकर इस्तेमाल करना) और 482 (नकली निशान लगाना) के तहत दर्ज की गई है. इन धाराओं के तहत एक साल तक की सजा हो सकती है. मामले की जांच अभी जारी है.