महाराष्ट्र: ईवीएम सुरक्षित करने के लिए सीलिंग वैक्स का होगा इस्तेमाल, हर मतदान केंद्र पर लगेंगी 6 मोम की छड़ें
महाराष्ट्र में अगले महीने लोकसभा चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सुरक्षित रखने के लिए सीलिंग वैक्स (सील करने वाले लाल रंग के मोम) की 6.81 लाख छड़ों और चार लाख से अधिक मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया जाएगा...
मुंबई: महाराष्ट्र में अगले महीने लोकसभा चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सुरक्षित रखने के लिए सीलिंग वैक्स (सील करने वाले लाल रंग के मोम) की 6.81 लाख छड़ों और चार लाख से अधिक मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया जाएगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि चुनाव के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. इन ईवीएम मशीनों, उनकी नियंत्रण ईकाइयों और वीवीपैट मशीनों को मजबूती से सुरक्षित रखा जाता है और इसके लिए सीलिंग वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है.
इसमें कहा गया है, ‘‘इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर छह सीलिंग वैक्स छड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा और कुल 6.81 लाख सीलिंग वैक्स छड़ों की जरुरत होगी.’’यह संभवत: पहली बार है कि चुनावों में इतनी बड़ी संख्या में लाल वैक्स की जरुरत होगी. ईवीएम को सील करना चुनाव प्रक्रिया की अहम जिम्मेदारी होती है. इस साल राज्य में सीलिंग वैक्स की 6,81,800 छड़ों की जरुरत होगी.