INS Karanj: नौसेना के बेड़े में सबमरीन आईएनएस करंज शामिल, भारत में निर्मित यह ‘साइलेंट किलर’ दुश्मनों को धूल चटाने में सक्षम
भारतीय नौसेना की ताकत आज और बढ़ गई है. बताना चाहते हैं कि स्कॉर्पियन क्लास की सबमरीन आईएनएस करंज नौसेना के बेड़े में शामिल हो गया है. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईएनएस करंज को लेकर सभी जानकारियां दी गई है.
नई दिल्ली, 10 मार्च 2021. भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ताकत आज और बढ़ गई है. बताना चाहते हैं कि स्कॉर्पियन क्लास की सबमरीन आईएनएस करंज (INS Karanj) नौसेना के बेड़े में शामिल हो गया है. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईएनएस करंज को लेकर सभी जानकारियां दी गई है. यह भी पढ़ें-अब देश के दुश्मनों की खैर नहीं, भारत को मिलेंगी 8 एंटी-सबमरीन, समंदर में बढ़ेगी ताकत
वहीं आईएनएस करंज के भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होने से भारत की ताकत में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही इसे भारत में मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. जो कि किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है. इस सबमरीन की यह खासियत है कि जब ये दुश्मन के इलाके में जाकर उसे नेस्तानाबूद करेगी तब वहां कोई आवाज नहीं होगी. यानि दुश्मनों को कानों कान खबर भी नहीं होगी और उसका काम तमाम हो जाएगा.
ANI का ट्वीट-
वहीं रिपोर्ट के अनुसार नौसेना के बेड़े में शामिल होने जा रही आईएनएस करंज की लंबाई 70 मीटर है. जबकि इसकी ऊंचाई की बात करें तो यह 12 मीटर है. साथ ही करंज के वजन की बात करें तो यह लगभग 1600 टन है. इस मिसाइल की खास बात यह है कि ये समुद्र के अंदर माइन्स को बिछाकर दुश्मनों को आसानी से खत्म करने का दमखम रखती है.