SCO Summit: पीएम मोदी ने आतंकवाद पर की दो टूक बात, पाकिस्तान के साथ-साथ चीन को भी दिखाया आईना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की वर्चुअल मेजबानी की. इस दौरान पीएम मोदी ने दुनियाभर के तमाम बड़े नेताओं के सामने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर बेनकाब किया.

PM Modi in SCO Summit | Photo: Twitter

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की वर्चुअल मेजबानी की. इस दौरान पीएम मोदी ने दुनियाभर के तमाम बड़े नेताओं के सामने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर बेनकाब किया. जब पीएम मोदी आतंकवाद पर पाकिस्तान को फटकार रहे थे, तब इस वर्चुअल समिट में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने इस दौरान चीन पर भी निशाना साधा.

बता दें कि, चीन हमेशा ही पाकिस्तान के आतंक को किसी को न किसी रूप में सपोर्ट करता ही आया है. चीन ने यूनाइटेड नेशंस में बार बार पाकिस्तानी आतंकियों को बचाया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद पर पाकिस्तान के साथ साथ चीन को भी खरी-खरी सुनाई है.

देखें Video:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीतियों के इंस्ट्रूमेंट के रूप में इस्तेमाल करते हैं, SCO को ऐसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए. ऐसे गंभीर विषय पर दोहरे मापदंड के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने के लिए हमें आपसी सहयोग बढ़ाना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद किसी भी रूप में हो, हमें उसके खिलाफ मिलकर लड़ाई करनी होगी. पीएम मोदी ने इस दौरान आतंकवाद से लेकर शांति और विकास के मुद्दे पर बातचीत की. मोदी ने कहा कि भारत ने एससीओ में सहयोग के लिए पांच नए स्तंभ बनाए हैं- स्टार्टअप और इनोवेशन, पारंपरिक दवा, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन और साझा बौद्ध विरासत.

पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले 2 दशक में SCO पूरे एशियाई क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है. हमने हमारे प्रयासों को दो मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित किया है, पहला वसुधैव कुटुम्बकम और दूसरा सिक्योर यानि सिक्योरिटी, इकोनॉमिक डेवलपमेंट व अन्य हमारे SCO का विजन है.

Share Now

\