अहमदाबाद: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते मार्च के बंद गुजरात के स्कूल जल्द फिर से खुलेंगे. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने बुधवार को कहा कि 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 23 नवंबर से फिर से शुरू होंगी. वहीं ग्रेजुएशन कर रहे अंतिम साल के छात्रों के लिए भी कॉलेज 23 नवंबर से फिर से शुरू होंगे. इस दौरान स्कूल और कॉलेजों में केंद्र सरकार की Covid-19 से संबंधी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा.
गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा ने कहा, गुजरात सरकार जल्द ही भारत सरकार के एसओपी के साथ जिला प्रशासन स्तर पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगी, जिसका पालन स्कूलों और कॉलेजों में किया जाएगा. उन्होंने कहा, स्कूलों को और अधिक समय तक बंद नहीं रखा जा सकता है. कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद हुए सात महीने से अधिक हो गए हैं. Gujarat By-Election 2020 Results: कांग्रेस पार्टी गुजरात में हार के कारणों की समीक्षा करेगी.
23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल:
Classes for standard 9 to 12 will resume from 23rd November. Classes for final year college students will also resume from 23rd November. The SOP of Government of India will be followed: Bhupendrasinh Chudasama, Gujarat Education Minister (file photo) pic.twitter.com/OAUzzRaOCQ
— ANI (@ANI) November 11, 2020
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य में 23 नवंबर से स्कूल खुलेंगे. हालांकि अभी सिर्फ 9वीं से 12वीं कक्षाएं ही शुरू की जाएंगी. स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को कहा कि राज्य के स्कूलों में 9वीं से 12 वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल 23 नवंबर से फिर खुल जाएंगे. सभी शिक्षकों की 17 से 22 नवंबर के बीच आरटी-पीसीआर कोरोना वायरस जांच कराई जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा, “स्कूल 23 नवंबर को पुन: खुलेंगे और छात्रों की प्रवेश के समय थर्मल जांच की जाएगी.” उन्होंने कहा कि हर बेंच पर केवल एक छात्र को बैठाया जाएगा.