Schools Reopen In Bihar Today: बिहार में करीब 9 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, 50 फीसदी छात्रों को आने की इजाजत

बिहार में करीब 9 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

स्कूल | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Schools Reopen In Bihar Today: कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह बिहार भी इसकी चपेट में हैं. लेकिन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य में 9 महीने बाद एक बार फिर से स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थान आज से खुलने जा रहे हैं. राज्य में स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर एक दिन पहले सरकार की तरफ से सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किये हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने रविवार को बताया कि हालांकि कक्षाएं कुल छात्रों के आधे हिस्से के साथ संचालित होंगी और कोरोना वायरस के अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

सरकार द्वारा जारी निर्देश में कक्षा 9 से 12वीं के लिए खुलने वाले स्कूलों में कक्षाएं सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम के पालन की खातिर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगी. इसके साथ ही परिसर में सबके लिए मास्क अनिवार्य होगा. कुमार ने कहा, ‘‘सभी छात्रों के लिए परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है जिसके बिना उन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, 9 वीं से 12 तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी ताकि कक्षाओं में सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया जा सके.’’ यह भी पढ़े: Coronavirus Cases Update: बिहार में कोरोना वायरस से 5 मरीजों की हुई की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 2.33 लाख के पार

उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच दो-दो मास्क वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही शिक्षकों को कक्षा में पालन किए जाने वाले कोविड-19 दिशानिर्देशों के बारे में जागरूक किया जाएगा. प्रधान सचिव कुमार ने कहा कि संस्थान प्रबंधन अपने परिसरों का सैनेटाइजेशन सुनिश्चित करेगा. वहीं आगे उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल के अधिकारी इस बात पर ध्यान देंगे कि कोई छात्र कहीं बुखार से पीड़ित तो नहीं है या उसमें वायरस के कोई लक्षण तो नहीं हैं. ’’प्रधान सचिव ने कहा कि छात्रों की चिकित्सीय जांच सरकारी स्कूलों में ‘बिना क्रम के’ (रैंडम) आधार पर की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले, बिहार सरकार ने 28 सितंबर, 2020 से 9 वीं से 12 वीं कक्षा के स्कूलों को खोलने की घोषणा की थी, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नहीं खोले गए. (इनपुट भाषा)

Share Now

\