Rajasthan: पानी के तेज बहाव में स्कूल वैन फंसी, पेड़ पर चढ़े छात्र, पुलिस और NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू, राजस्थान के राजसमंद का VIDEO आया सामने

देश में कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है.ऐसे में नदी नाले उफान पर है. लोगों के नदी नालों में फंसने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना राजस्थान के राजसमंद जिले से सामने आई है.

Credit-(X,@jaivardhannews)

राजसमंद, राजस्थान: देश में कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है.ऐसे में नदी नाले उफान पर है. लोगों के नदी नालों में फंसने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना राजस्थान के राजसमंद जिले से सामने आई है.भारी बारिश के कारण लखेला तालाब का तटबंध टूट गया जिससे केलवाड़ा इलाके में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया. पानी का बहाव बढ़ने से स्कूल वैन फंस गई. इस स्कूल वैन में छात्र और स्टाफ के लोग भी मौजूद थे. इनमें से कुछ छात्र अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सही सलामत रेस्क्यू किया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @jaivardhannews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rajasthan: उफनते नाले से कार ले जाना पड़ा महंगा! बह गई गाड़ी, ड्राईवर के शोर मचाने पर लोगों ने बचाई जान, सिरोही का वीडियो आया सामने;VIDEO

तेज बहाव में बहने लगी स्कूल वैन

वैन में मौजूद थे छात्र

घटना कुंभलगढ़ क्षेत्र के पास की है, जहां भारी बारिश से लखेला और कड़िया तालाब का बांध टूट गया. इससे आस-पास की सड़कों पर नदियों जैसा बहाव शुरू हो गया. उसी दौरान स्कूल वैन पानी में घिर गई, जिसमें लगभग 10 बच्चे और स्टाफ के सदस्य मौजूद थे.

बच्चों ने मदद के लिए लगाई गुहार

जैसे ही वैन पानी में फंसी, अंदर मौजूद बच्चों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कुछ लोग घबराकर पास के पेड़ों पर चढ़ गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे. वैन में पानी भरता जा रहा था, और माहौल भयावह होता गया.

पुलिस और एनडीआरएफ ने मिलकर बचाई जान

स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को खबर दी, जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद सभी बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

 

Share Now

\