Deoria: स्कूल वैन में लगी भीषण आग, छात्र और टीचर थे गाड़ी में मौजूद, ड्राइवर की सूझबूझ से बच गई सभी की जान, देवरिया का वीडियो आया सामने: VIDEO
देवरिया जिले में एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. जिसके कारण अंदर बैठे हुए छात्र और शिक्षकों की जान खतरे में आ गई.
Deoria News: देवरिया (Deoria) जिले के सलेमपुर क्षेत्र में भरौली के पास एक निजी विद्यालय की वैन (School Van) में अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई, जब वाहन बच्चों को उनके घरों से स्कूल ले जा रहा था. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन में तीन बच्चे, दो शिक्षिकाएं और चालक सवार थे.जैसे ही चालक को धुआं और जलने की गंध महसूस हुई, उसने तुरंत वाहन रोका और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया. ये भी पढ़े:Kannauj Road Accident: कन्नौज में डंपर और स्कूल वैन की टक्कर में 14 लोग घायल, शॉकिंग वीडियो आया सामने
स्कूल वैन में लगी आग
कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जली वैन
बच्चों और शिक्षिकाओं (Teachers) को बाहर निकालने के कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि पूरी वैन जलकर राख हो गई.
बड़ा हादसा टला
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों का कहना है कि अगर चालक ने समय पर समझदारी नहीं दिखाई होती, तो यह एक बड़ा हादसा बन सकता था.राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.इस हादसे ने निजी विद्यालयों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल वैन की नियमित जांच और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है.