मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ को हेडमास्टर ने कहा डाकू, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है

सीएम कमलनाथ (Photo: PTI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सरकारी स्कूल (Government School) के हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, शासकीय कनिष्ठ बुनियादी माध्यमिक शाला जबलपुर (Jabalpur) के हेडमास्टर मुकेश तिवारी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकू कहते दिखाई दिए थे. 32 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया.

इसके बाद नाराज स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने हेडमास्टर की शिकायत जिला कलेक्टर छबि भारद्वाज से की. कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर जिला कलेक्टर छबि भारद्वाज ने हेडमास्टर मुकेश तिवारी को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 1,2,3 के उल्लंघन के मामले में निलंबित कर दिया है. यह भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- हमारी कृपा से चल रही है कमलनाथ सरकार, जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा आया, छिन जाएगी इनकी सत्ता

वायरल हुए वीडियो के अनुसार, एक बैठक को सम्बोधित करते हुए हेडमास्टर मुकेश तिवारी ने कथित तौर पर कहा कि पिछले 14 साल के बीजेपी शासनकाल में सेवा भारती प्रताड़ित हुई है. अब कांग्रेस की सरकार आ गई है, जब अपने वालों ने परेशान किया तो गैरों से क्या उम्मीद कर सकते हैं. हमारे शिवराज ...... हैं तो कमलनाथ डाकू हैं.

भाषा इनपुट

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\