SC on Sandeshkhali Case: संसद की प्रिविलेज कमेटी की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, जारी किया नोटिस
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट (SC) ने प्रिविलेज कमेटी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
SC on Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट (SC) ने प्रिविलेज कमेटी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. दरअसल, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने संसद की विशेषाधिकार समिति के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सरकार की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि राजनीतिक गतिविध कभी भी प्रिविलेज कमेटी के लिए सुनवाई का आधार नहीं होती हैं. मामले के वक्त चीफ सेकेट्री, डीएम और पुलिस कमिश्नर मौके पर मौजूद नहीं थें. इसके बावजूद भी कमेटी ने उन्हें तलब किया. जो शिकायत दर्ज कराई गई है वो पूरी तरह से गलत कहानी पर आधारित है.
बता दें, सांसदों से दुर्व्यवहार के मामले पर प्रिविलेज कमेटी ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और संबंधित जिले के डीएम एसपी और थानाध्यक्ष को समन जारी कर 19 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था.
इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें: