काम की खबर: SBI ने जमा दरों में की कटौती, MCLR भी मामूली घटाया

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत तक कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की. इसके साथ ही बैंक ने जमा रकम की ब्याज दरों में 0.15-0.75 तक की भारी कटौती की है. नई दरें 10 नवंबर से लागू होंगी. बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार कर्ज पर ब्याज दर में कटौती है.

भारतीय स्टेट बैंक (फाइल फोटो)

मुंबई:  सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत तक कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की. इसके साथ ही बैंक ने जमा रकम की ब्याज दरों में 0.15-0.75 तक की भारी कटौती की है. नई दरें 10 नवंबर से लागू होंगी. बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार कर्ज पर ब्याज दर में कटौती है.

स्टेट बैंक ने बयान में कहा कि इस कटौती के साथ एक साल के ऋण का एमसीएलआर कम होकर 8 प्रतिशत पर आ जाएगा. बैंक ने सावधि जमा पर भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. उसने 1 साल से 2 साल तक की अवधि वाले खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले होम-ऑटो लोन हुआ सस्ता, स्टेट बैंक ने छठवीं बार घटाई एमसीएलआर दर

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का वैकल्पिक निवेश कोष बनाने की मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी.

Share Now

\