SBI Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक में 14 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, जल्द निकलेगी वैकेंसी

देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई लोगों को अपने जॉब से भी हाथ धोना पड़ा है. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को भी कोरोना वायरस महामारी की वजह से नौकरियां नहीं आने से मायूसी हाथ लगी है.

एसबीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

SBI Recruitment 2020: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण कई लोगों को अपने जॉब से भी हाथ धोना पड़ा है. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को भी कोरोना वायरस महामारी की वजह से नौकरियां नहीं आने से मायूसी हाथ लगी है. लेकिन अब देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) इस साल 14,000 से ज्यादा नौकरियां लाने वाली हैं. इसके लिए सभी लोग तैयार हो जाएं.

एसबीआई (SBI) द्वारा जारी की जाने वाली ये नौकरियां देशभर में अलग अलग जगहों और पदों के लिए जारी की जाएंगी. एसबीआई का कहना है कि वह अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है इसलिए उसे ज्यादा लोगों की जरूरत है. एसबीआई द्वारा यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भारत का सबसे बड़ा बैंक मानव संसाधनों और लागतों को अनुकूलन करने के लिए 'ऑन टैप वीआरएस' पेश करने की योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें- SBI VRS Scheme: एसबीआई 30,000 से ज्यादा कर्मचारियों को वीआरएस देने की तैयारी में, लागत कम करने के लिए शुरू होगी स्कीम

एसबीआई ने इस बात पर जोर दिया कि वह अपने परिचालन का विस्तार कर रहा है और उसे लोगों की आवश्यकता है. यह इस तथ्य से जाहिर होता है कि बैंक की योजना इस वर्ष 14,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की है. ऑन टैप वीआरएस के बारे में एसबीआई का कहा है उसके पास लगभग 2.50 लाख लोगों का स्टाफ है और वह कर्मचारियों की जरूरतों, उनकी मदद, सहायता करने में वह सबसे आगे है.

स्टेट बैंक की वीआरएस योजना के मसौदे के मुताबिक वीआरएस-2020 योजना के तहत बैंक में 25 साल की सेवा अथवा 55 साल की आयु पूरी कर चुके सभी स्थायी अधिकारी और स्टाफ कर्मचारियों के लिये यह खुली होगी.

Share Now

\