SBI Recruitment 2019: एसबीआई में अप्रेंटिस के पदों के लिए निकली 700 भर्तियां, sbi.co.in/career पर ऐसे करें आवेदन
एसबीआई, (फोटो क्रेडिट्स: Wikimedia Commons)

SBI Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) ने अप्रेंटिस के 700 पदों की भर्ती के लिए नॉर्टीफिकेशन जारी कर दिए हैं. भर्ती संबंधित पूरी जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. इंट्रेस्टेड उम्मीदवार sbi.co.in/career वेबसाइट पर जाकर इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं. इस पद के आवेदन के लिए उम्मीदवार को ग्रैजुएट होना जरूरी है और उसकी आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है. इन 700 पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख से 6 अक्टूबर है. जो लोग बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन:

स्टेप-1: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें.

स्टेप-2: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मदीवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इमेल आईडी पर लॉग इन आईडी और पासवर्ड आएगा.

स्टेप-3: लॉग इन डिटेल्स की मदद से लॉग इन करने के लिए यहां क्लिक करें.

स्टेप-4: स्क्रीन पर दिए गए डिटेल्स के अनुसार फॉर्म भरें और सबमिट बटन दबाएं.

यह भी पढ़ें: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी- 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक

अप्रेंटिस के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 23 अक्टूबर को होगी. उम्मदीवार अपना हॉल टिकट 15 अक्टूबर को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.