कोलकाता, 5 जुलाई:अभिनेत्री से नेता बनी सायोनी घोष ने पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती मामले में बुधवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थता के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सूचित किया है उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे ईडी के साॅल्ट लेक कार्यालय में उपस्थित होना था और उनका संदेश निर्धारित समय से पांच मिनट पहले जांच एजेंसी के पास पहुंचा. यह भी पढ़े: West Bengal Teacher's Recruitment Scam: ईडी ने सायोनी घोष को फिर किया तलब
घोष ने ईडी को यह भी बताया कि वह 11 जुलाई, शनिवार को होने वाले पंचायत चुनावों की मतगणना के के बाद किसी भी समय और किसी भी दिन पूछताछ के लिए उपस्थित हो सकेंगी इससे पहले 30 जून को तृणमूल युवा विंग की अध्यक्ष से 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी उस दिन उन्होंने दावा किया था कि केंद्रीय एजेंसी जब भी और जितनी बार भी उन्हें बुलाएगी, वह पूछताछ के लिए उपस्थित होंगी
उन्होंने 30 जून को कहा था, “जब भी मुझसे आने के लिए कहा जाएगा तो मैं हर बार आऊंगी। मुझसे आज 11 घंटे तक पूछताछ की गई है भविष्य में अगर 24 घंटे के लिए भी पूछताछ की जाती है तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं उनकी विज्ञप्ति ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बुधवार सुबह मीडिया को बताया कि सायोनी घोष पूर्वी बर्दवान जिले के गलसी में चुनाव संबंधी व्यस्तताओं के कारण पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होंगी
सायोनी घोष को ईडी ने न केवल अपने बैंक खातों और संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज लाने के लिए कहा था, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों से संबंधित दस्तावेज भी मंगवाए थे सूत्रों ने कहा कि हालांकि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को मामले में उनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता के बारे में अभी तक विशिष्ट सुराग नहीं मिले हैं, वे जांच कर रहे हैं कि क्या कथित घोटाले की आय उनके स्वामित्व वाली संपत्ति में या उनके परिवार के सदस्यों में से किसी के द्वारा चलाए जा रहे किसी व्यवसाय में निवेश की गई थी