जेल से निकलकर सीधे CM हाउस पहुंचे संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल के छुए पैर, गले मिलकर हुए भावुक: VIDEO
Sanjay Singh meets Sunita Kejriwal | ANI

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह 6 महीने बाद आज तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हो गए. जेल से बाहर आने के बाद सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने उनकी पत्नी सुनीता से मुलाकात की. संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल के पैर छूए जिसके बाद सुनीता केजरीवाल ने उन्हें गले से लगा लिया. Sanjay Singh Released: यह जश्न मनाने का नहीं संघर्ष का वक्त है, जेल से रिहाई के बाद बोले संजय सिंह.

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, 'यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष का समय है.' सिंह का अभिवादन करने के लिए जेल के बाहर पार्टी के अनेक कार्यकर्ता जमा हुए थे. संजय सिंह 13 अक्टूबर 2023 से राष्ट्रीय राजधानी की अति सुरक्षा वाली जेल में बंद थे. वह रात 8:11 बजे द्वार संख्या तीन से बाहर आए. जेल अधिकारियों ने कहा कि जमानत प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें रिहा किया गया.

सुनीता केजरीवाल से मिले संजय सिंह

जेल के बाहर एकत्रित ‘आप’ के समर्थकों ने “देखो देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया” और “संजय सिंह जिंदाबाद” के नारे लगाए. ‘आप’ कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच राज्यसभा सदस्य को फूलमाला पहनाई गई. कार्यकर्ताओं ने उनपर गुलाब के फूल भी बरसाए. सिंह की रिहाई के मद्देनजर जेल के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे. उन्होंने एक वाहन पर चढ़कर समर्थकों का अभिवादन किया.

संजय सिंह कहा, “यह संघर्ष का समय है. अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद. जेल में बंद हमारे नेता भी जल्द बाहर आएंगे. यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष का समय है. जेल के ताले टूटेंगे, हमारे सारे नेता छूटेंगे.” दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप के विधायक दुर्गेश पाठक जेल के बाहर मौजूद थे. भारद्वाज ने कहा कि पार्टी संघर्ष करती रहेगी.

सिंह की रिहाई के तुरंत बाद ‘आप’ ने एक पोस्ट में कहा, “शेर को बेड़ियों में कब तक जकड़ता तानाशाह! आखिरकार शेर को जेल से बाहर आना ही था.” इससे पहले सिंह को वसंत कुंज के आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोपहर करीब 1:30 बजे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया.

मंगलवार को सिंह नियमित जांच के लिए आईएलबीएस गए थे लेकिन उन्हें भर्ती कर लिया गया. अस्पताल में ही उन्हें उनकी जमानत की खबर मिली. संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि वह उनकी रिहाई का जश्न नहीं मनाएंगी क्योंकि केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन समेत पार्टी के नेता अब भी जेल में बंद हैं.