Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस से बर्खास्त पूर्व सांसद संजय निरुपम ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के डेढ़ करोड़ मुस्लिम कांग्रेस से नाराज हैं. इस लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस को वोट नहीं देंगे। कांग्रेस ने हमेशा से मुस्लिम समुदाय का अपने सियासी हित के लिए इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा, “मुस्लिम समाज कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक रहा है। कांग्रेस को हमेशा से ही मुस्लिम समुदाय का वोट मिलता रहा है, लेकिन इसके बावजूद इस लोकसभा चुनाव में पार्टी ने एक भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया है। यह मुस्लिम समुदाय के साथ कांग्रेस का छलावा है, जिसका जवाब इस बार पार्टी को मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह करने का मन बना लिया है. बीते दिनों कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कथित अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की वजह से संजय निरुपम को छह वर्षों के लिए बर्खास्त कर दिया था, जबकि निरुपम ने दावा किया था कि उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया है, बल्कि उन्होंने खुद इस्तीफा दिया है.
बीते दिनों खबर आई थी कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने इस संदर्भ में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.