मध्यप्रदेश: सरकारी नौकरी पाने वाली पहली महिला ट्रांसजेंडर बनीं संजना सिंह
संजना सिंह ( फोटो क्रेडिट - ANI )

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संजना सिंह (Sanjana Singh) नामक एक ट्रांसजेंडर (Transgender) को सरकारी नौकरी मिली है. संजना सिंह को सामाजिक न्याय और विकलांग कल्याण विभाग के निदेशक के निजी सचिव के पद पर अपोइंट किया गया है. इसी के साथ संजना सरकारी नौकरी पाने वाली राज्य की पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं. वहीं अपनी नियुक्ति पर खुशी जताई है और कहा कि हमारे समुदाय को लोगों को आने वाले समय में और भी बेहतर मौके मिलेंगे.

इस दौरना संजना सिंह ने कहा कि, मुझे लगता है कि इस शुरुआत के साथ समाज में बदलाव आएगा. इसके साथ जैसे अन्य को आरक्षण मिलता है ठीक उसी तर्ज पर हमे भी मिला चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय को अगर आगे बढ़ने का मौका मिलता है तो आने वाले समय में हम बहुत कुछ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: राहुल ने जनता से की अपील, कहा- महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के भारत में से एक को चुनना है

गौरतलब हो कि भारत की प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर पत्रकार और कार्यकर्ता अप्सरा रेड्डी (Apsara Reddy) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (AIMC) की राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है. महिला कांग्रेस के इस पद पर नियुक्त होने वाली अप्सरा पहली महिला ट्रांसजेंडर हैं. बता दें कि लड़के के तौर पर जन्म लेने वाली अप्सरा ने बाद में अपना जेंडर चेंज करा लिया था.