
Bata CEO Sandeep Kataria Resigns: स्विट्जरलैंड स्थित फुटवियर कंपनी बाटा के ग्लोबल सीईओ संदीप कटारिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे कंपनी के पहले भारतीय सीईओ थे और लगभग पांच वर्षों तक इस पद पर कार्यरत रहे. यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कंपनी से जुड़े सूत्रों के हवाले से दी गई है.
संदीप कटारिया ने बाटा के सीईओ पद से दिया इस्तीफा
सूत्रों के अनुसार, कटारिया आगामी छह महीने तक कंपनी में बने रहेंगे और नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे. कटारिया के इस्तीफे के बाद कंपनी नए सीईओ की तलाश में जुट गई है. जल्द ही उनकी जगह एक आधिकारिक घोषणा करने वाली है. ताकि व्यवसाय की निरंतरता बनी रहे. कटारिया के कार्यकाल में बाटा ने कई रणनीतिक बदलाव किए और वैश्विक स्तर पर अपना विस्तार भी किया. यह भी पढ़े: Byju’s India CEO Arjun Mohan Resigns: बायजूस इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने दिया इस्तीफा, संस्थापक रवींद्रन फिर संभालेंगे कामकाज (View Tweet)
संदीप कटारिया पांच साल पहले बने थे सीईओ
संदीप कटारिया को पांच वर्ष पूर्व बाटा के ग्लोबल सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था. वे इस पद तक पहुंचने वाले पहले भारतीय नागरिक थे. उनके नेतृत्व में कंपनी ने न केवल व्यवसायिक प्रदर्शन में सुधार किया, बल्कि ब्रांड की वैश्विक पहचान भी मजबूत की. अब, उनके इस्तीफे के बाद, कंपनी में नए नेतृत्व के चयन और घोषणा की प्रक्रिया आगामी कुछ हफ्तों में पूरी होने की उम्मीद है, जो कि बाटा के भविष्य की दिशा तय करेगी.