State BJP Chief Over Police Officer's Death: बिहार में दारोगा की हत्या पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा- नीतीश बीमार, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए

बिहार के समस्तीपुर में पशु तस्करों द्वारा एक दारोगा की हत्या किए जाने पर भाजपा ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा है

Samrat Chaudhary Photo Credits: ANI

पटना, 15 अगस्त: बिहार के समस्तीपुर में पशु तस्करों द्वारा एक दारोगा की हत्या किए जाने पर भाजपा ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने तक की बात कह दी समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने मोहनपुर ओपी थाना प्रभारी नंद किशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.

इस घटना से भड़के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर में जिस तरह अपराधियों ने दारोगा की हत्या कर दी, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो बीमार हैं ही, उनकी पार्टी भी बीमार हो गई है और अब वे बिहार को भी बीमार कर रहे हैं बिहार में अपराधी, शराब माफिया, बालू माफिया और जमीन माफिया खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस वाले को निशाना बना रहे हैं.

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में कैसे सुशासन चलेगा उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन खत्म हो गया उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या करा रहे हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में गुंडों का राज स्थापित कर दिया है और पुलिस वाले अपराधियों को नहीं मार रहे बल्कि अपराधी ही पुलिस वालों की जान ले रहे हैं बता दें मवेशी तस्करी की सूचना पर मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव छापेमारी करने पहुंचे थे इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी उन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Share Now

\