अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- सत्ता में आने पर EVM व्यवस्था को खत्म करने के लिए चलाएंगे अभियान
अखिलेश यादव (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की सराकर जब सत्ता में आएगी तो सबसे पहले EVM को हटाएगी. उन्होंने कहा कि EVM पर किसी को भरोसा नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की व्यवस्था को खत्म करने के लिए अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा, अगर हम यहां भी बैलेट पेपर से वोटिंग कराते हैं तो लोगों का भरोसा वापस जीत सकेंगे.

अखिलेश यादव ने अमेरिका में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बैलेट पेपर चुनाव से हुआ था, जिसकी मतगणना कई दिनों तक चली थी. इसके लिए हम ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं. उन्होंने कहा, एसपी से जुड़े सारे लोग अपना वोट डाल देंगे तो BJP अपने आप हार जाएगी. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- 'हाथरस में हो रही वारदात, मुख्यमंत्री बंगाल घूम रहे'

अखिलेश यादव ने कहा, 'ईवीएम के बारे में मैं आज भी कह रहा हूं कि उस पर किसी को भरोसा नहीं है. बैलेट पेपर से मतदान कराने पर लोगों का भरोसा बहाल होगा. हालांकि यह लड़ाई अभी लड़ी नहीं जा सकती.' सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी ईवीएम की व्यवस्था खत्म करने के लिए अभियान चलाएगी.'