Sakshi Maharaj Receives Threat Call: सांसद साक्षी महाराज को पाकिस्तानी नंबर से आया फोन, 10 के अंदर जान से मारने की धमकी मिली
साक्षी महाराज (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव सांसद और बीजेपी नेता साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से मिली है. बीजेपी लोकसभा सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे व्यक्ति का धमकी भरा फोन आया था जिसने पाकिस्तानी नंबर का इस्तेमाल किया था और उसे और देश के अन्य शीर्ष नेताओं को जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा, "मुझे पहले इंटरनेट से धमकी मिली है. कल मुझे एक पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरा फोन आया. उसने मुझे गालियां दीं और 10 दिनों के भीतर मेरे आवास पर बमबारी करने की धमकी दी."

साक्षी महाराज ने कहा, "उसने देश के सभी शीर्ष नेताओं को भी धमकी दी. मैं डर गया, इसलिए मैंने यूपी के मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को फोन किया और उन्हें सूचित किया." उन्नाव के लोकसभा सांसद ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के चीफ मंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने की सूचना देंगे. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Assembly Election 2022: मूर्तियों के बहाने अब ब्राह्मण वोटों पर राजनीतिक दलों की नजर. 

सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि सोमवार को उनके मोबाइल पर फोन आया कि तुमने हमारे मित्र मोहम्मद गफ्फार को पकड़कर अपनी मौत मोल ले ली है. 10 दिन के भीतर तुम्हें और तुम्हारे साथियों को ऐसी मौत मारेंगे कि कोई भी हिंदू हमारे खिलाफ बोलने से पहले सौ बार सोचेगा. मैं और मेरे मुजाहिद्दीन तुम पर 24 घंटे नजर रख रहे हैं. जिस दिन मौका मिला, तुम्हें तुम्हारे भगवान के पास भेज देंगे.

साक्षी महाराज ने कहा, "या तो मैं हिंदुत्व के बारे में बात करना बंद कर देता हूं, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ विरोध शुरू कर देता हूं और मुस्लिम समर्थक हो जाता हूं, तभी मेरी जान बख्श दी जाएगी. नहीं तो मुझे इस तरह की धमकियां मिलती रहेंगी. उन्होंने आगे कहा- मैं डरने वाला नहीं हूं. मुझे उम्मीद है कि सरकार मेरी सुरक्षा का ख्याल करेगी.