सबरीमाला मामला: सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के सुरक्षित प्रवेश पर कोई आदेश सुनाने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने महिला कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराते हुए सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने का केरल सरकार को निर्देश देने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने दो महिला कार्यकर्ताओं की याचिका पर कोई आदेश देने से मना कर दिया है.

सबरीमाला मामला: सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के सुरक्षित प्रवेश पर कोई आदेश सुनाने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो )

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महिला कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराते हुए सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) में प्रवेश करने का केरल सरकार (Kerala Government) को निर्देश देने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने दो महिला कार्यकर्ताओं की याचिका पर कोई आदेश देने से मना कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मुद्दा ‘काफी भावोत्तेजक’ है और वह नहीं चाहता कि स्थिति ‘विस्फोटक’ हो जाए. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे (CJI Sharad Arvind Bobde) की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि ‘सुविधा में संतुलन’ बनाने की आवश्यकता है. मामले पर आज कोई आदेश पारित नहीं किया जाता है क्योंकि इस मामले को पहले ही सात सदस्यीय पीठ के पास भेज दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई के लिए वृहद पीठ गठित करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में आगे की सुनवाई तक जिन महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराया है उनमें बिंदु अम्मानी (Bindu Ammini) और रेहाना फातिमा (Rehana Fathima) शामिल हैं. यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मामले को 7 सदस्यीय पीठ के पास भेजा, आदेश आने तक किसी भी आयुवर्ग की महिला मंदिर में कर सकती है प्रवेश.

गौरतलब है कि सितंबर 2018 में पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 4:1 के बहुमत से सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी. पीठ ने अपने फैसले में कहा था कि 10 से 50 वर्ष की आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को भेदभावपूर्ण और संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन करार दिया था.


संबंधित खबरें

ब्रिटेन के F-35 फाइटर जेट को कंडोम जैसे कवर में लपेटा! केरल सरकार का अनोखा कैंपेन, एड्स और यौन संक्रमित रोगों से बचाव का दिया संदेश

Kerala: केरल में कुत्ते के काटने से हुई मौतों के बाद रेबीज रोकथाम पर तमिलनाडु ने एडवाइजरी जारी की

‘विवाहित महिला यह आरोप नहीं लगा सकती कि उसे शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया’- केरल हाई कोर्ट

Sex-Sorted Semen Technology: सेक्स-सॉर्टेड सीमन तकनीक क्या है? जिसकी मदद से केरल ने दो मादा बछड़ों के जन्म के साथ मवेशी प्रजनन क्षेत्र में हासिल की एक दुर्लभ उपलब्धि

\